Amid Of World Cup 2019, In England and Australia Match If the host team loses the match Bangladesh Team will enter the Semi Finals. As per the report, Team India will be part of 4 teams to enter Semi Finals.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच हो रहा है । इस दौरान अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड मैच हार जाता है तो सेमीफाइनल में बांग्लादेश को जगह मिल सकती है । वहीं आपको बता दें कि सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है ।
#Worldcup2019 #ENGVSAUS #Bangladesh